Skip to content

wait for Mamaearth IPO is over it will open on October 31 Report

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

IPO News: पिछले कुछ महीनों से जिस एक कंपनी की खूब चर्चा हुई है वो Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer है। कंपनी शेयर बाजार में डेब्यू करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार Honasa Consumer का आईपीओ अगले कुछ दिनों में आ सकता है। कंपनी दिवाली से पहले शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है। 

आज से ओपन हो रहा है आईपीओ, ग्रे मार्केट में कंपनी की धूम, निवेशक गदगद

1700 रुपये जुटाने का प्रयास 

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार Honasa Consumer आईपीओ के जरिए 1700 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। कंपनी 10,500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर ये फंड जुटा सकती है। बता दें, Honasa Consumer अपने प्रोडक्ट्स Mamaearth के नाम से बेचती है। कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाती है। 

डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने किया 6 महीने में पैसा डबल, मिला 33 करोड़ रुपये का काम

Mamaearth की तरफ से दाखिल किए DRHP के अनुसार आईपीओ में फ्रेश शेयर 400 करोड़ के रहेंगे। और ऑफर फॉर सेल के तहत 46.80 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार Mamaearth का आईपीओ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो सकता है। साथ ही एंकर निवेशकों को आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 30 अक्टूबर 2023 को मौका मिल सकता है। 

2022 में मिला यूनिकॉर्न का दर्जा

Honasa Consumer की स्थापना 2017 में हुई थी। पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी। जनवरी 2023 में कंपनी ने 1.2 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 52 लाख डॉलर जुटाए थे। जिसके बाद कंपनी को यूनिकॉर्न का दर्जा मिल गया था। बता दें, मौजूदा समय में पति-पत्नी के पास मिलाकर कंपनी का 43.54 प्रतिशत हिस्सा है। इनके अलावा Peak XV के पास 20.94 प्रतिशत हिस्सा है। Peak XV ऑफर फॉर सेल में हिस्सा नहीं ले रहा है। 



Source link

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *