Skip to content

Wagh Bakri Tea Ed Parag Desai dies at the age of 49 after road accident

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

वाघ बकरी चाय (Wagh Bakri chai) कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ED) पराग देसाई (Parag Desai) का निधन हो गया है। वो 49 साल के थे। उन्हें एक सप्ताह पहले रोड एक्सीडेंट के बाद हॉस्टिपटल में एडमिट करवाया गया था। जहां रविवार की शाम को उनका निधन हो गया। पराग देसाई का रोड एक्सीडेंट हुआ था। 

1 हफ्ते पहले हुआ था रोड एक्सीडेंट 

परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार पराग देसाई 15 अक्टूबर की सुबह इस्कॉन रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। जहां उनका एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की  रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले उन्हें प्रह्लाद नगर के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। 24 घंटे के बाद उन्हें एक अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वहां उनकी एक सर्जरी भी हुई। 7 दिनों डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। 

डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने किया 6 महीने में पैसा डबल, मिला 33 करोड़ रुपये का काम

न्यूयार्क से किया MBA 

पराग देसाई ने न्यूयार्क स्थित लॉन आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी किए थे। वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी थे जो चाय के कारोबार से जुड़े थे। उनकी अगुवाई में कंपनी ने कई नए मुकाए को छूने में सफल रही है। बिजनेस के साथ-साथ पराग देसाई की गहरी दिलचस्पी वाइल्डलाइफ में थी। 

आज से ओपन हो रहा है ये आईपीओ, ग्रे मार्केट में कंपनी की धूम, निवेशकक हुए गदगद

1995 में कंपनी को किया था ज्वाइन 

वाघ बकरी चाय से पराग देसाई 1995 में जुड़े थे। तब कंपनी का कुल कारोबार 100 करोड़ रुपये से भी कम था। लेकिन आज सालाना टर्न ओवर 2000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। भारत के 24 राज्यों के साथ-साथ दुनिया के 60 देशों वाघ बकरी चाय को एक्सपोर्ट किया जा रहा है। ये देसाई का ही प्लान था जिसकी वजह से कंपनी की ब्रांडिंग मजबूत हुई। 



Source link

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *