Skip to content

Stock Market Crash Today 895 points down know what is the reason – Business News India

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Stock Market Crash: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 895 अंक तक टूट गया तो वहीं निफ्टी ने भी 19,300 अंक से नीचे तक की गिरावट देखी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 825.74 अंक गिरकर 64,571.88 पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 260.90 अंक गिरकर 19,281.75 पर आ गया। बाजार में आई इस बड़ी गिरावट की वजह से निवेशकों के 7.56 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई का मार्केट कैप घटकर 311.12 लाख करोड़ रुपये रह गया।

 

गिरावट की बड़ी वजह

अमेरिकी सरकार का बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड्स 5 प्रतिशत पर पहुंच गया है। करीब 15 साल बाद बॉन्ड यील्ड्स इस स्तर पर आया है। इससे पहले साल 2007 में ऐसे हालात बने थे। एक्सपर्ट बताते हैं कि ऊंची अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड दूसरे निवेश, इक्विटी, रियल एस्टेट या बॉन्ड के लिए अनुमानित रिटर्न को बढ़ाती है।

इसके अलावा महंगाई की वजह से भी अमेरिका में निवेशकों के बीच डर का माहौल है। बीते दिनों अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की थीं। ऐसे में आशंकाएं हैं कि एक बार फिर फेड रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। इस वजह से मंदी की आशंकाएं जाहिर की जा रही है।

यह भी पढ़ें- 4% के बाद फिर से बढ़ गया DA, त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को लगातार मिल रहे तोहफे

इसके अलावा मध्य पूर्व में गहराते संघर्ष ने भी निवेशकों के बीच डर का माहौल बनाया हुआ है। बता दें कि इजरायल और गाजा के बीच का संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इस जंग की वजह से हजारों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, हर मोर्चे पर नुकसान भी हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सही साबित हुआ हिंडनबर्ग का दावा! 85% टूट चुका अडानी का यह शेयर

कल बाजार है बंद

बता दें कि शेयर बाजार कल यानी मंगलवार को बंद है। दरअसल, मंगलवार को दशहरा है। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी समेत अन्य बाजार में कारोबार नहीं होगा। अक्टूबर में यह दूसरा दिन है जब बाजार किसी त्योहार या सरकारी अवकाश की वजह से बंद रहेगा। इससे पहले 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर भी बाजार बंद था।



Source link

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *