Skip to content

Plaza Wires Share Continuously hitting upper circuit from 7 days stock crossed 110 rupee from 54 rupee – Business News India

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

एक छोटी कंपनी प्लाजा वायर्स बाजार में उतरने के साथ ही धमाल मचाए हुए है। बाजार में उतरने के साथ ही कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट पर हैं। इलेक्ट्रिकल केबल्स बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 112.86 रुपये पर पहुंच गए हैं। लगातार 7 दिन से प्लाजा वायर्स के शेयर अपर सर्किट पर हैं। प्लाजा वायर्स इलेक्ट्रिकल केबल्स के अलावा फैन,  इमर्सन हीटर और आयरन बनाती है। 

54 रुपये में आया IPO अब 110 के पार पहुंचे शेयर

प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) का आईपीओ 51 से 54 रुपये के प्राइस बैंड पर आया है। आईपीओ में कंपनी के शेयर 54 रुपये में मिले हैं। कंपनी के शेयर 12 अक्टूबर 2023 को 84 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 80.23 रुपये पर बंद हुए हैं। लिस्टिंग के बाद से प्लाजा वायर्स के शेयर लगातार अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर को 112.86 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल है। प्लाजा वायर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 75 रुपये है।

यह भी पढ़ें- आज से ओपन हो रहा है ये IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी की धूम, निवेशक हुए गदगद

करीब 161 गुना सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ

प्लाजा वायर्स का आईपीओ टोटल 160.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 374.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 388.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 42.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है। प्लाजा वायर्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 71.28 गुना था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर 2023 को खुला था और यह 5 अक्टूबर 2023 तक ओपन रहा। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। 

यह भी पढ़ें- 2023 में 400% का रिटर्न देने वाले शेयर का 5 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट आज



Source link

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *