Skip to content

ब्लॉगिंग से लाखों कमाना है तो इस तरह करे Niche Selection

how-to-select-profitable-niche-for-your-blog

दोस्तों, अगर आप भी एक Blog बना कर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Blog के लिए एक Niche सेलेक्ट करना होगा| 

Niche एक Blog की Base Subject Matter होता है, और Blog में इसी से सम्बन्धित Content डाले जाते हैं| यहाँ तक की अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम लेने से पहले आपको निश की अच्छी रिसर्च कर लेनी चाहिए अन्यथा आप अपने ब्लॉग के लिए एक सही डोमेन नेम नहीं ले पायेंगे|

यह आवश्यक है की आप अपने Blog के लिए जो भी Niche चुने उसमे आपको व्यापक ज्ञान होना चाहिए या कम से कम इसमें Interest होना चाहिए| अन्यथा आप Blog के बेहतर Content तैयार नहीं कर पायेंगे| 

बेहतरीन Content एक Blog की Success के लिए बहुत ही Important है| बिना इसके आपका Blog कभी Successful नहीं हो सकता|

पिछले लेख में हम आपको यह जानकारी दे चुके हैं की Blogging में Niche क्या है? | What is Niche in Blogging

इस लेख में हम जानेंगे की How to Select Profitable Niche for Your Blog in Hindi, हम आपको बतायेंगे की Niche Blogging कैसे करें और पैसे कमाए|

आपको Blog Niche क्यों चुनना चाहिए? – in Hindi

आपके Blog पर बहुत से Topics हो सकते हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं है की आपके सभी Reader सभी Topic में Interested हो|

इस प्रकार यह हो सकता है की आप जिन Topics पर Post डालते हों उनमे से कुछ ही आपके Readers को ज्यादा पसंद आते हों और कुछ नहीं पसंद आते हो या कम पसंद आते हों|

ऐसे में यह जानना की आपके रीडर्स क्या पसंद करते हैं बहुत ही कठिन हो जाता है| इसके अलावा आपके रीडर्स को भी यह अंदाजा नहीं होता की अगली बार आपके Blog पर उन्हें क्या पढने को मिलेगा|

लेकिन यदि आप केवल Niche पर आधारित पोस्ट ही डालते हैं तो आपके Blog पर बस वही रीडर्स आयेंगे जिन्हें उसे Subject या Niche में Interest होगा|

इस प्रकार आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं की जो रीडर आपके किसी एक पोस्ट को पढ़ते हैं वो आपने अन्य पोस्ट को भी पढेंगे|

खुद का विश्लेषण करें | Analyze Yourself

एक Successful Blog Niche सेलेक्ट करने के सबसे पहले आपको स्वयं के अन्दर झाँकने की आवश्यकता है| अपने आप से प्रश्न पूछे की आपको किस Subject में Interest है| आपको किस विषय में महारथ हासिल है| या आपकी किन विषयों में रूची है|

जब आप यह जान नहीं लेते तब ताल आगे न बढे क्योंकि Blogging एक Serious Business है| इसके बारे में आपको गंभीरता से विचार करना होगा| ऐसी कोई भी Niche न चुने जिसमे आपको ज्ञान न हो या कम से कम आपको इसमें Interest न हो| 

अगर आपको किसी विषय में Knowledge या Interest नहीं होगा तो आप इसपर पोस्ट नहीं लिख पायेंगे| Blogging में मौलिकता अति आवश्यक है| कहीं से Copy Paste कर लेना आपके लिए हितकर नहीं होगा|

ऐसा करने पर Search Engines को आसानी से पता चल जाएगा फिर वो आपके Blog की Ranking घटा सकते हैं, या सबसे ख़राब मामलों में आपके Blog को Ban भी कर सकते हैं| ज़ाहिर है की आप ऐसा नहीं चाहेंगे|

इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है की आप पूरी मौलिकता के साथ अपने शब्दों में अपने Blog Post लिखे और Publish करें|

सिंगल, माइक्रो, नैनो या मल्टी निश | Single, Micro, Nano or Multi Niche

हर एक Niche के अपने फायदे और नुकसान हैं| यहाँ हम हर एक प्रकार की Niche के फायदे और नुकसान की तुलना करेंगे|

Niche Type

Pros

Cons

Multi Niche

  • Multiple topics for article writing

  • Easy to find keyword

  • You can create as 
    many article you want 

  • Very tough on SEO side

  • Tough to cater Audience

  • Takes too much time to rank

  • Content marketing is difficult.

  • Less profit compare to hard wrok required

Single Niche

  • Better SEO ability 

  • Faster ranking with less article

  • Easy to Market your content

  • Easy Link Building

  • More profit in less time

  • Build DA Fatser

  • Lack of topics to write article on

  • Need to update articles frequently

Micro Niche

  • SEO Friendly

  • Easy to optimize

  • Easy to Market your content

  • Easy Link Building

  • More profit in less time

  • Build DA Fatser

  • Very less room for articles

  • Need to update articles frequently

Nano Niche

  • Minimal SEO required

  • Easy to optimize

  • Easy to Market your content

  • Easy Link Building

  • More profit in less time

  • Build DA Fatser

  • Topics will burn out very soon

दोस्तों, ऊपर दिए गए Comparison से स्पष्ट है की एक Multi Niche Blog के मुकाबले Single, Micro या Nano Niche Blog ज्यादा सफल हो सकते है क्योंकि, Blog के हर एक हिस्से पर काम करना आसान है| चाहे वो आर्टिकल लिखना हो, SEO करना हो, Content Marketing करना हो या Link Building करना हो| 

आप बड़ी आसानी से On-Page SEO, Off-Page SEO और Technical SEO करके अपने Blog Post को Rank करा सकते हैं| जबकि Multi-Niche Blog में आपको इसके लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है|

यह पूरी तरह आपका निर्णय है की आप Single Niche या Multi-Niche Blog शुरू करना चाहते है| क्योंकि कोई भी आपको इसे करने से रोक नहीं रहा है|

आप ऊपर दिए गए Comparison के आधार पर अपना निर्णय ले सकते हैं|

यूजर इंगेजमेंट रिसर्च | User Engagement Research

दोस्तों, अब बारी आती है कुछ Technical Points की एक Blog Niche सेलेक्ट करते समय आपको न केवल अपने Knowledge और Interest को प्राथमिकता देनी है बल्कि यह भी देखना है की जिस टॉपिक को आप सेलेक्ट कर रहे हैं उसमे लोगो की रूची क्या है| अंततः आपको अपने Blog के लिए Audience तो चाहिए ही|

बिना Traffic के आपका Blog किस काम का|

आपको यह देखना होगा की किसी टॉपिक पर लोगो का कितना Interest है और वो कितने समय तक रहता है|

किसी टॉपिक को हम 2 प्रकार से वर्गीकृत कर सकते हैं|

  1. फ्रेश टॉपिक| Fresh Topic
  2. एवरग्रीन टॉपिक | Evergreen Topic

फ्रेश टॉपिक | Fresh Topic

Fresh Topics वो हैं जो थोड़े समय के लिए पॉपुलर होते हैं| जैसे कोई Sports Event, Election, Celebrity Scandal, Fashion Events, E-Commerce Sale आदि|

यदि आप इस प्रकार के टॉपिक को चुनते हैं तो आपको Regular Post लिखनी होगी| आपको लगातार काम करना होगा लेकिन इस प्रकार के टॉपिक पर Blog Post डालने से आपका Blog कम समय में Rank कर सकता है|

Fresh Topic पर काम करने का सबसे बड़ा Drawback है की इसमें आपको लगातार काम करना पड़ता है और जो भी Ranking आपको जितनी जल्दी मिलती है उतने ही जल्दी खत्म भी हो जाती है क्योंकि कुछ ही समय बाद यह टॉपिक पुराना हो जाता है और फिर इसे कोई सर्च नहीं करता|

नीचे दी गयी इमेज में आप देख सकते है की IPL Topic के ग्राफ में कैसे उतार चढाव आये हैं|

#image_title

कुछ Events हर साल होते हैं जैसे की Sports Events और Fashion Events लेकिन इनका समय बीत जाने पर लोग इस टॉपिक को सर्च करना छोड़ देते हैं और फिर तभी सक्रीय होते हैं जब ये Events अगले साल वापस शुरू होते हैं|

ऐसे में आपको Events के शुरू होने से पहले ही Article लिखने की तैयारी करनी पड़ती है| आप जितनी तेजी से Article पोस्ट करेंगे उतनी जल्दी ही आपका Blog Post रैंक करेगा|

यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आप अन्य Blogger से पीछे रह जायेंगे और आपके पोस्ट के Rank करने की सम्भावना कम हो जायेगी|

एवरग्रीन टॉपिक | Evergreen Topic

Evergreen Topics वो हैं जो हमेशा ही सर्च किये जाते हैं| इनकी Search Volume में थोड़ी कमी या तेजी समय – समय पर आती रहती है लेकिन ये कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होते|

उदाहरण के लिए लिए Make Money Online एक Trending Topic है| नीचे दि गयी इमेज में आप Google Trends का Graph देख सकते हैं| ये पिछले पांच साल का ट्रेंड है|

#image_title

आप देख सकते हैं की Make Money Online एक ऐसा टॉपिक है जिसमे ज्यादा उतार चढाव नहीं हुए हैं और ये लगातार ट्रेंड में बना हुआ है|

एक Evergreen Topic को अपना Blog Niche सेलेक्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह की आपको लगातार काम नहीं करना पड़ता है और आपकी पुरानी पोस्ट भी हमेशा प्रसंगिंक रहती है और हमेशा Traffic Attract करती रहती है| आपको बस समय-समय पर अपने पोस्ट को नयी जानकरी से अपडेट करना होता है|

Evergreen Topic पर काम करने के कुछ नुकसान भी हैं| क्योंकि Evergreen Topic सबकी नजर में रहते हैं, इसलिए ज्यादातर Blogger इन टॉपिक्स पर पोस्ट डालते हैं| ऐसे में आपको SEO पर ज्यादा ध्यान देना होगा|

साथ ही साथ आपको ज्यादा बेहतर Content लिखने की आवश्यकता है| 

Evergreen Topic पर Traffic मिलने में समय लग सकता है और क्योंकि इस पर आधारित Content पहले से ही उपलब्ध है इसलिए आपको कंटेंट लिखते समय भी अच्छी तरह से रिसर्च करके बाकी सभी से बेहतर कंटेंट लिखना होगा केवल तभी आपका Blog Post रैंक हो पायेगा|

प्रोफिटेबिलिटी रिसर्च | Profitablility Research

एक Blog Niche का चुनाव करते समय आपको यह भी देखना होगा की जिस Niche को आप सेलेक्ट कर रहे हैं वो Profitable भी हो|

ज़ाहिर है की आप कभी यह नहीं चाहेंगे की जो Blog आप शुरू करने जा रहे हैं उससे कोई Profit न हो| आखिर एक ब्लॉग शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना ही तो है|

Profitability Research करने के लिए आपको अपने Niche से सम्बंधित Keywords की एक लिस्ट बनानी होगी और फिर कुछ Random Keywords की CPC (Cost Per Click) और CPM (Cost Per Thousand Impression) देखनी होगी|

इसके लिए आप Google Ads के Keyword Planner Tool  की मदद ले सकते है या आप UberSuggest, SEMRush या Ahref जैसे SEO Tool की मदद ले सकते हैं|

यदि आपके Blog Niche से सम्बंधित Keywords High CPC और CPM वाले हैं तो इसका अर्थ की आपने एक Profitable Niche का चुनाव किया है|

यदि आपके Blog Niche से सम्बंधित Keywords को Google में Search करने पर आपको Ads दिखाई देते है तो समझ लीजिये की आपने सही Niche का चुनाव किया है|

मेरे विचार | My Opinion

दोस्तों, एक Niche Blog शुरू करना हमेशा ही ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि यहाँ आप कम काम करके भी आसानी से SEO करके Trafic Generate कर सकते है| इसके विपरीत Multi-Niche Blog में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है|

Blog Niche सेलेक्ट करने से पहले आपको इसकी Popularity, Profitablity, और अन्य पहलुओं की जांच कर लेनी चाहिए| 

हमेशा ऐसी Niche चुने जिसमे आपको ज्यादा Knowledge हो या कम-से-कम इसमें आपका Interset हो|

अन्यथा आपका ज्यादातर समय केवल Content Research करने में ही लग जाएगा|

Blogging करते समय शुरू में आपको तेज गति बनायी रखनी होगी और तेजी से नए-नए पोस्ट डालने होंगे जब तक की आपके Blog पर Traffic आना शुरू नहीं हो जाता| 

एक बार आपका Blog, Search Engine Result में आने लगे उसके बाद आप अपनी पोस्ट डालने की गति कम कर सकते है|

Blogging एक Serious Business है और इसमें बहुत मेहनत की आवश्यकता है यदि आप Blogging करके कुछ दिनों में पैसे कमाने का सपना देख रहे हैं तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी|

दोस्तों, आपको यह लेख कैसा लगा इसके बारे में अपने विचारों से हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य अवगत कराये| यदि आपके कोई प्रश्न हैं या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो इसे कमेंट के माध्यम से हमें भेजे|

हम यथासंभव आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे|

इन्ही शब्दों के साथ विदा लेता हूँ|

धन्यवाद !

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *