Skip to content

Genus Power Infrastructures subsidiary has received 3121 crore rupee order company shares hits upper circuit – Business News India

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

स्मॉलकैप कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। इस छोटी कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 267.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। जीनस पावर (Genus Power) के शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई लेवल 290 रुपये है। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयर शुक्रवार को 255.05 रुपये पर बंद हुए थे। जीनस पावर के शेयरों में यह तेजी उसकी सहायक कंपनी को 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। 

3121 करोड़ रुपये का मिला है बड़ा ऑर्डर

जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power Infrastructures) ने बताया है कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई को 3121.42 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है। यह ऑर्डर एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स के अपॉइन्टमेंट के लिए है। इस ऑर्डर में 36.27 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के साथ एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम का डिजाइन तैयार करना शामिल है। इस ऑर्डर के साथ ही कंपनी की टोटल ऑर्डर बुक अब 17000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है।

यह भी पढ़ें- 7 दिन से दनादन अपर सर्किट, 54 रुपये का यह शेयर अब 110 के पार पहुंचा

6 महीने में कंपनी के शेयरों में 198% की तेजी

जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2023 को 88.97 रुपये पर थे। जीनस पावर के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को 267.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 198 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक जीनस पावर के शेयरों में 213 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को 84.65 रुपये पर थे, जो कि अब 267.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- डॉग अटैक के बाद घायल हुए वाघ बकरी चाय के मालिक का निधन



Source link

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *