Skip to content

कमाएं $50 – $500 प्रतिदिन घर बैठे Fiverr Freelancing से

fiverr-freelancing-se-paise-kamayen

 दोस्तों, Freelancing के बारे में तो आप जानते ही होंगे और अगर नहीं जानते हैं तो फ्रीलांसिंग को समझने के लिए हमारी पिछली पोस्ट “फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं (How to Make Money Online With Freelancing)” अवश्य पढ़े|

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीको में से एक हैं फ्रीलांसिंग और ऐसा इसलिए है इसमें आपको बस वो काम करना है जो आप अच्छी तरह से कर सकते हैं यहाँ तक आप अपने पसंद का काम कर के भी फ्रीलांसिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं|

आपको बस इतना ही ध्यान देना है की जो भी काम आप करेंगे वो एक कंप्यूटर पर सम्पन्न होना चाहिए और अपने किया गए कार्य की डिलीवरी भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए| मतलब ये की आप केवल ऐसे ही कार्य कर सकते हैं जो की कंप्यूटर के द्वारा किया जा सकते हों|

उदाहरण के लिए प्रूफ रीडिंग (Proof Reading),  क्रिएटिव राइटिंग (Creative Writing), ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Graphic Designing), कोडिंग और प्रोग्रामिंग (Coding And Programming), डाटा एंट्री (Data Entry) आदि जैसे अनेको प्रकार के कार्य आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं| 

वैसे तो फ्रीलांसिंग के लिए अनेको प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं लेकिन आज हम बात करेंगे “फाइवर (Fiverr)” की जो अनेक वर्षो से फ्रीलान्सर्स का सबसे लोकप्रिय फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म हैं और अपनी एक अलग पहचान बना चूका है| 

फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा फायदा ये है की एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर कार्य करने के लिए आपको केवल अपने कार्य में कुशलता चाहिए न की कोई डिग्री या सर्टिफिकेट यदि आप अपने कार्य में दक्ष हैं तो आप को फ्रीलांसिंग में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता|

यदि आप भी घर बैठे अपने स्किल का उपयोग करके कोई कार्य करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग एक सबसे अच्छा आप्शन हैं|

यदि आप एक बेरोजगार हैं और किसी काम की तलाश में हैं तो आप आसानी से फ्रीलांसिंग कर सकते हैं कम से कम तब तक जब तक आपको आपकी मनचाही जॉब न मिल जाए| यदि आप कोई जॉब या बिज़नेस करते हैं तो भी अपने फ्री टाइम में फ्रीलांसिंग करके एक्स्ट्रा इनकम गेन कर सकते हैं| 

Table of Contents

मैं Fiverr पर किस तरह का काम कर सकता हूँ?

Fiverr एक ऐसा Freelancing Platform है जो आपको अनेको तरह के कार्य करने का मौका देता और लाखों Freelancers इससे जुड़ कर तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं| अब समय है ये जानने का की Fiverr पर आप किस तरह का कार्य कर सकते हैं|

यदि आपको इस लिस्ट में कोई ऐसा कार्य मिलता हैं जो आप कर सकते हैं, तो आप भी Fiverr से जुड़ का अपना काम कर सकते हैं यही नहीं आप केवल Fiverr के आधार पर अपना खुद का एक बिज़नेस भी सेटअप कर सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे| 

फाइवर (Fiverr) ने अपने पूरे प्लेटफार्म पर फ्रीलान्सर्स द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज को 9 प्रमुख केटेगरी में बांटा है जो इस प्रकार हैं:

  1. ग्राफ़िक एंड डिजाइनिंग (Graphics & Design)
  2. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
  3. राइटिंग एंड ट्रांसलेशन (Writing & Translation)
  4. विडियो एंड एनीमेशन (Video & Animation)
  5. म्यूजिक एंड ऑडियो (Music & Audio)
  6. प्रोग्रामिंग एंड टेक (Programming & Tech)
  7. डाटा (Data)
  8. बिज़नेस (Business)
  9. लाइफस्टाइल (Lifestyle)

ग्राफ़िक एंड डिजाइनिंग (Graphics & Design)

Graphic & Designing के अंतर्गत Fiverr आपको डिजाइनिंग आधारित कार्य करने को मिलेंगे यदि आप Graphic Designing, Animation, Website Designing या Mobile App Designing में अनुभव रखते हैं तो आप Fiverr पर एक Freelancers तरह कार्य कर सकते हैं|

ग्राफ़िक एंड डिजाइनिंग में अनेक प्रकार के कार्य जैसे Logo Designing, Website Designing, Brand Art Designing, Book Cover, Album Cover आदि कार्य किये जा सकते हैं|

Fiverr Freelancing एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप देश- विदेश के हज़ारों क्लाइंट के साथ घर बैठे काम कर सकते हैं, और अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

यदि आप में कला की बेहतरीन समझ और हुनर है तो Fiverr पर Freelancing करके न केवल अपने हुनर को निखार सकते हैं बल्कि अपनी मेहनत के बदले पैसे भी कमा सकते हैं|

ग्राफ़िक एंड डिजाइनिंग के क्षेत्र में पैसो की कोई कमी नहीं है और आप केवल एक लोगो डिजाईन करने के $5 से $50 तक कमा सकते हैं|  

ग्राफ़िक एंड डिजाइनिंग में Fiverr Freelancing आपको निम्नलिखित प्रकार के कार्य करने का मौका देता है:

  • लोगो डिजाइन (Logo Design)
  • ब्रांड स्टाइल गाइड (Brand Style Guide)
  • गेम आर्ट (Game Art)
  • इलस्ट्रेशन  (Illustration)
  • पैकेजिंग और लेबल डिजाइन (Packaging and Label Design)
  • ब्रोशर डिजाइन, (Brochure Design)
  • पोस्टर डिजाइन (Poster Design)
  • साइनेज डिजाइन (Signage Design)
  • फ्लायर डिजाइन (Flyer Design)
  • बुक डिजाइन (Book Design)
  • एल्बम कवर डिजाइन (Album Cover Design)
  • पॉडकास्ट कवर आर्ट (Podcast Cover Art)
  • वेबसाइट डिज़ाइन (Website Design)
  • मोबाइल ऐप डिज़ाइन (Mobile App Design)
  • यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन (User Experience – UX Design)
  • लैंडिंग पेज डिजाइन (Landing Page Design)
  • एआर फिल्टर और लेंस (AR Filter and Lens)
  • निमंत्रण डिजाइन (Invitation Design)
  • पोर्ट्रेट और कैरिकेचर (Portraits & Caricatures)
  • कार्टून और कॉमिक्स (Cartoons & Comics)
  • वेब बैनर (Web Banner)
  • फोटोशॉप एडिटिंग (Photoshop Editing)
  • आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन (Architecture & Interior Design)
  • फैशन डिजाइन (Fashion Design)
  • ज्वेलरी डिजाइन (Jewelry Design)
  • प्रेजेंटेशन डिजाईन (Presentation Design)
  • इन्फोग्राफिक डिजाइन (Infographic Design)
  • रिज्यूमे डिजाइन (Resume Design)

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

अगर आप Digital Marketing में महारत रखते हैं तो ये फील्ड केवल आपके लिए है| यह कोई आवश्यक नहीं है की आप अपने डिजिटल मार्केटिंग के काम को छोड़ कर फ्रीलांसिंग करने लगे|

लेकिन ये आपके लिए एक मौका हो सकता है National और International Client के साथ काम करने का क्योकि देश विदेश की ऐसी बहुत सारी कंपनियां और स्माल बिज़नेस ऐसे हैं जो मार्केटिंग का बड़ा बजट न होने के कारण Digital Marketing के द्वारा अपने बिसनेस या सर्विसेज का प्रमोशन करना चाहते हैं और Fiverr आपको ऐसे हज़ारों क्लाइंट के साथ जोड़ता है|

Digital Marketing में Internet के द्वारा होने वाली हर तरह की मार्केटिंग होती है जिसमे Social Media Marketing, Social Media Advertising, Search Engine Advertising, Video Marketing, Video Ads, Podcast Advertising और Search Engine Optimization (SEO) आदि प्रमुख हैं|

यदि इनमे से किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है कुछ एक्स्ट्रा पैसे बनाने का| यदि आप किसी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी से भी जुड़े हुए हैं तो भी आप अपने फ्री टाइम में इसे कर सकते हैं क्योकि फ्रीलांसिंग में आप अपनी शर्तो पर काम कर सकते हैं| 

Digital Marketing एक ऐसा क्षेत्र हैं जहाँ फ्रीलांसिंग करके आप एक ही असाइनमेंट में हज़ारो डॉलर्स की कमाई कर सकते हैं| आम तौर पर डिजिटल मार्केटिंग के असाइनमेंट लम्बे समय तक चलने वाले होते हैं और एक छोटा असाइनमेंट भी एक महीने से तीन महीने तक का हो सकता है| 

डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में आप फाइवर फ्रीलांसिंग पर निम्नलिखित प्रकार के कार्य कर सकते हैं: 

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization (SEO))
  • सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग (Social Media Advertising)
  • पब्लिक रिलेशन (Public Relations)
  • कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing)
  • पॉडकास्ट मार्केटिंग (Podcast Marketing)
  • विडियो मार्केटिंग (Video Marketing)
  • ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
  • क्राउड फंडिंग (Crowdfunding)
  • सर्च इंजन मार्केटिंग (Search Engine Marketing (SEM))
  • डिस्प्ले एडवरटाइजिंग (Display Advertising)
  • इन्फ़्लुएन्सर मार्केटिंग (Influencer Marketing)
  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
  • मोबाइल ऐप मार्केटिंग (Mobile App Marketing)
  • म्यूजिक प्रमोशन (Music Promotion)
  • टेक्स्ट मेसेज मार्केटिंग (Text Message Marketing)

राइटिंग एंड ट्रांसलेशन (Writing & Translation)

यदि आप एक लेखक हैं या लेखन में रूची रखते हैं तो फाइवर फ्रीलांसिंग (Fiverr Freelancing) आपको बहुत सारे मौके दे सकता हैं अपनी लेखन कला को आजमाने के साथ – साथ पैसे कमाने का भी|

इसके अलावा यदि आप किसी विषय में अनुभव और विशेषज्ञता रखते हैं तो आपको उस विषय से सम्बंधित Thesis, Research Paper, White Paper, या Legal Writing का भी काम कर सकते है|

इसके अलावा आप Blog Post, Website Content, Book Writing, Job Description, Product Description, Resume आदि लिखने का भी कार्य कर सकते हैं| 

यदि आप एक से अधिक भाषाओं और खासतौर से इंग्लिश भाषा के अलावा किसी अन्य भाषा जैसे जैपनीज, चाइनीज, फ्रेंच, इटालियन, स्पेनिश आदि का ज्ञान रखते हैं तो आप Fiverr Freelancing Platform पर Transcription, Speech Writing, और Translation का भी कार्य कर सकते हैं| 

देश विदेश में कई प्रकार के कार्यो के लिए ट्रांसलेटर की आवश्यकता होती है इसके अलावा विदेशी भाषाओ की बुक्स को भी अलग- अलग क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रांसलेट करने की आवश्यकता होती है|

उदाहरण के लिए यदि कोई चाइनीज कंपनी फ्रांस में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहती है तो उसे अपनी वेबसाइट के कंटेंट को भी फ्रेंच भाषा में ट्रांसलेट करने की आवश्यकता होती है जिससे की वे अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में  फ्रेंच ग्राहकों को आसानी से समझ में आने वाली उनकी अपनी फ्रेंच भाषा में बता सके| 

राइटिंग एंड ट्रांसलेशन फील्ड में आप फाइवर फ्रीलांसिंग पर निम्नलिखित प्रकार के कार्य कर सकते हैं: 

  • आर्टिकल्स एंड ब्लॉग पोस्ट (Articles & Blog Posts)
  • ट्रांसलेशन (Translation)
  • प्रूफरीडिंग एंड एडिटिंग (Proofreading & Editing)
  • वेबसाइट कंटेंट (Website Content)
  • बुक एंड इबुक राइटिंग (Book & eBook Writing)
  • रिज्यूमे राइटिंग (Resume Writing)
  • कवर लेटर्स (Cover Letters)
  • टेक्निकल राइटिंग (Technical Writing)
  • जॉब डिस्क्रिप्शन (Job Descriptions)
  • वाइट पेपर्स (White Papers)
  • पॉडकास्ट राइटिंग (Podcast Writing)
  • केस स्टडीज (Case Studies)
  • सोशल मीडिया कॉपी (Social Media Copy)
  • एड कॉपी (Ad Copy)
  • सेल्स कॉपी (Sales Copy)
  • प्रेस रिलीज़ (Press Releases)
  • प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन (Product Descriptions)
  • स्क्रिप्ट राइटिंग (Scriptwriting)
  • बुक एडिटिंग (Book Editing)
  • ईमेल कॉपी (Email Copy)
  • स्पीच राइटिंग (Speechwriting)
  • बिज़नेस नेम्स एंड स्लोगन्स (Business Names & Slogans)
  • क्रिएटिव राइटिंग (Creative Writing)
  • इ-लर्निंग कंटेंट डेवलपमेंट (eLearning Content Development)
  • ट्रांसक्रिप्ट्स (Transcripts)
  • लीगल राइटिंग (Legal Writing)
  • रिसर्च एंड समरीज (Research & Summaries)

विडियो एंड एनीमेशन (Video & Animation)

Video and Animation भी एक ऐसी फील्ड है जिसमे आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं, अगर आप Video Making, Video Editing, VFX, और Animation आदि का ज्ञान रखते हैं तो इस क्षेत्र में आप फ्रीलान्स काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं| 

आप Product Description Video, 3D Product Animation, Animated Slide Show, Animated Logo आदि बनाने का काम कर सकते हैं| आपको ऐसे बहुत से क्लाइंट मिल जायंगे जो अपने नए प्रोडक्ट्स के लिए कम बजट में अच्छी क्वालिटी के Product Description Video, Promotional Video, Short Video Ads, Animation या VFX का काम करवाना चाहेंगे| 

आप केवल एक 10 सेकंड के Logo Animation या Intro एंड Outro से $20 से $60 तक कमा सकते हैं इसके अलावा यदि आप VFX और Special Effect का काम करना जानते हैं तो आप हर एक असाइनमेंट के लिए $50 से $500 तक चार्ज कर सकते हैं| 

विडियो एंड एनीमेशन फील्ड में आप फाइवर फ्रीलांसिंग (Fiverr Freelancing) पर निम्नलिखित प्रकार के कार्य कर सकते हैं: 

  • व्हाइटबोर्ड एंड एनिमेटेड एक्स्प्लैनेर्स (Whiteboard & Animated Explainers)
  • विडियो एडिटिंग (Video Editing)
  • शार्ट विडियो एड्स (Short Video Ads)
  • करैक्टर एनीमेशन (Character Animation)
  • एनिमेटेड जीआईएफ (Animated GIFs)
  • लोगो एनीमेशन (Logo Animation)
  • इंट्रो एंड ओउट्रो (Intros & Outros)
  • लिरिक एंड म्यूजिक विडियो (Lyric & Music Videos)
  • इ-कॉमर्स प्रोडक्ट विडियो (E-Commerce Product Videos)
  • 3D प्रोडक्ट एनीमेशन (3D Product Animation)
  • अनबोक्सिंग विडियो  (Unboxing Videos)
  • लाइव एक्शन एक्स्प्लैनेर्स (Live Action Explainers)
  • कॉर्पोरेट विडियो (Corporate Videos)
  • क्राउड फंडिंग (Crowdfunding Videos)
  • स्पोक्स पर्सन (Spokespersons Videos)
  • विजुअल इफेक्ट्स (Visual Effects)
  • सबटाइटल एंड कैप्शन (Subtitles & Captions)
  • वेबसाइट एनीमेशन (Website Animation)
  • इ-लर्निंग विडियो प्रोडक्शन (eLearning Video Production)
  • स्लाइड शो विडियो (Slideshows Videos)
  • स्क्रीनकास्टिंग विडियो (Screencasting Videos)
  • गेम ट्रेलर्स (Game Trailers)
  • बुक ट्रेलर्स (Book Trailers)
  • आर्टिकल तो विडियो (Article to Video)
  • रियल एस्टेट प्रोमोस (Real Estate Promos)
  • प्रोडक्ट फोटोग्राफी (Product Photography)
  • ड्रोन वीडियोग्राफी (Drone Videography)

म्यूजिक एंड ऑडियो (Music & Audio)

Video और Animation की तरह आप Audio और Music के क्षेत्र में भी Freelancing कर सकते हैं| यदि आप एक Music Artist या Composer हैं या आप DJ Mixing, Vocal Tuning जैसे कार्य करना जानते हैं, तो आप Fiverr Freelancing करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

इसके अलावा आप Podcast Editing, Online Music Session, Sound Designing के क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं| Fiverr आपको इन सभी क्षेत्रो में Freelance Work करने का मौका देता है|

यदि आपकी आवाज अच्छी है तो आप विडियो में Voice Over का कार्य भी कर सकते हैं|केवल 200 शब्दों के लिए वोइस ओवर करके आप $5 – $15 तक कमा सकते हैं| और यदि कंटेंट बड़ा हो तो केवल एक ही असाइनमेंट के लिए आप $200 – $300 तक चार्ज कर सकते हैं| 

ऑडियो एंड म्यूजिक फील्ड में आप Fiverr Freelancing पर निम्नलिखित प्रकार के कार्य कर सकते हैं: 

  • वोइस ओवर (Voice Over)
  • मिक्सिंग मास्टरिंग (Mixing & Mastering)
  • प्रोडूसर एंड कंपोजर (Producers & Composers)
  • सिंगर्स एंड वोकलिस्ट (Singers & Vocalists)
  • सेशन म्यूजिशियन (Session Musicians)
  • ऑनलाइन म्यूजिक लेसन (Online Music Lessons)
  • सोंग राइटर (Songwriters)
  • बीट मेकिंग (Beat Making)
  • पॉडकास्ट एडिटिंग (Podcast Editing)
  • ऑडियोबुक प्रोडक्शन (Audiobook Production)
  • ऑडियो एड्स प्रोडक्शन (Audio Ads Production)
  • साउंड डिजाईन (Sound Design)
  • डायलॉग एडिटिंग (Dialogue Editing)
  • म्यूजिक ट्रांसक्रिप्शन (Music Transcription)
  • वोकल ट्यूनिंग (Vocal Tuning)
  • जिंगल्स एंड इंट्रो (Jingles & Intros)
  • डीजे ड्रॉप्स एंड टैग्स (DJ Drops & Tags)
  • डीजे मिक्सिंग (DJ Mixing)
  • रेमिक्सिंग एंड मैशअप्स (Remixing & Mashups)
  • सिन्थ प्रीसेट (Synth Presets)
  • मैडिटेशन म्यूजिक (Meditation Music)

प्रोग्रामिंग एंड टेक (Programming & Tech)

Programmers और Software Developers के लिए भी Fiverr Freelancing Platform पर अनेको प्रकार के कार्य करने के मौके हैं और सबसे कमाल की बात ये है की इस फील्ड में आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|

यदि आप Programming या Software Development का अनुभव नहीं भी रखते हैं और आपको WordPress Website Development में अनुभव है तो आप केवल WordPress Website और Blog बनाने का भी कार्य कर सकते हैं|

इसके अलावा आप Tech Support, Cyber Security and Data Protection, Game Development और Desktop Application के फील्ड में भी काम कर सकते हैं|

केवल एक WordPress Website या Blog बनाने के लिए $50 से $250 तक चार्ज कर सकते हैं| यदि आप अपने Programming Experience को Share करने के इच्छुक हैं तो आप Online Coding Lesson भी ले सकते हैं|  

अगर आपको एंड्राइड (Android) और आईओएस (iOS) Apps बनाने का अनुभव है तो आप Fiverr पर फ्रीलांसिंग करके Mobile Apps बनाने का कार्य कर सकते हैं|

आपको ऐसे बहुत सारे नेशनल और इंटरनेशनल क्लाइंट मिल जायेंगे जो आप से मोबाइल ऐप्स बनवाना चाहेंगे, और हर एक असाइनमेंट के लिए आप $50 से $500 तक आसानी से कमा सकते हैं| 

प्रोग्रामिंग एंड टेक फील्ड में आप फाइवर फ्रीलांसिंग पर निम्नलिखित प्रकार के कार्य कर सकते हैं: 

  • वर्डप्रेस (WordPress)
  • वेबसाइट बिल्डर्स एंड सीएम्एस (Website Builders & CMS)
  • इ-कॉमर्स डेवलपमेंट (E-Commerce Development)
  • गेम डेवलपमेंट (Game Development)
  • मोबाइल ऐप्स (Mobile Apps)
  • वेब प्रोग्रामिंग (Web Programming)
  • डेस्कटॉप एप्लीकेशन (Desktop Applications)
  • ऑनलाइन कोडिंग लेसन (Online Coding Lessons)
  • चैटबोट्स (Chatbots)
  • साइबर सिक्यूरिटी एंड डाटा प्रोटेक्शन (Cybersecurity & Data Protection)
  • सपोर्ट एंड आईटी (Support & IT)
  • कन्वर्ट फाइल्स (Convert Files)
  • यूजर टेस्टिंग (User Testing)
  • क्यूऐ एंड रिव्यु (QA & Review)

डाटा (Data)

फाइवर (Fiverr) ने Database Developer के लिए भी फ्रीलांसिंग के दरवाजे खोल दिए हैं, और अगर आप एक Database Developer हैं या Data Analytics और Administration का कार्य करना जानते हैं तो आप अपनी 9 से 6 की जॉब के साथ साथ फ्री टाइम में फ्रीलांसिंग करके कुछ और पैसे कमा सकते हैं| 

हालाँकि डाटा सम्बंधित कार्य पहले भी Fiverr Freelancing Platform पर प्रोग्रामिंग एंड टेक केटेगरी के अंतर्गत किया जाता था लेकिन, क्योकि अब डाटा सम्बंधित कार्य का बहुत ज्यादा विस्तार हो चूका है और Big Data के आने के बाद इस फील्ड में काम बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं इसीलिए फाइवर (Fiverr) ने इसे अब अलग डाटा केटेगरी में डाल दिया है| 

एक सिंपल Database Project के लिए आप $10 से $50 और बड़े प्रोजेक्ट के लिए $500 तक कमा सकते हैं| आप जितने अच्छे तरीके से ये कार्य करेंगे आपको उतने ही ज्यादा ऑफर मिलते जायेंगे और एक बार यदि आपने क्लाइंट्स का विश्वास जीत लिया तो आपको काम की कभी भी कमी नहीं होगी| 

Data Field में आप फाइवर फ्रीलांसिंग पर निम्नलिखित प्रकार के कार्य कर सकते हैं: 

  • डेटाबेस (Databases)
  • डाटा एनालिटिक्स (Data Analytics)
  • डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing)
  • डाटा विजुअलाइज़ेशन (Data Visualization)
  • डाटा इंजीनियरिंग (Data Engineering)
  • डाटा साइंस (Data Science)
  • डाटा एंट्री (Data Entry)

बिज़नेस (Business)

Business Administration और Marketing का ज्ञान रखने वालो के लिए भी Fiverr Freelancing पर काम की कोई कमी नहीं है|

आप एक Business Consultant, Financial Consultant, Career Counselor, Supply Chain Manager, और Sales और Marketing का भी काम कर सकते हैं| आप Business Plan Development, Market Research, Project Management का भी कार्य कर सकते हैं| 

बहुत सारे नेशनल और इंटरनेशनल क्लाइंट्स को Virtual Assistant की आवश्यकता होती और कई कंपनियां अपने बिज़नेस को अन्य देशो में एक्सपैंड करते समय अपने ग्राहकों की परेशानियों और उनको बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए Customer Care Service देने की भी योजना बनाते हैं ऐसे में कई छोटे बिज़नेस Freelance Customer Care Agent की सेवाए लेते हैं और इसमें आप उनकी मदद कर सकते हैं|

यदि आपको कस्टमर केयर सर्विस का अनुभव है या आप अपने आप को सक्षम समझते हैं तो आपको फाइवर फ्रीलांसिंग पर ऐसे बहुत सारे क्लाइंट्स मिल जायंगे जो आपकी सेवाए प्राप्त करने के इच्छुक होंगे और इसके बदले आपको अच्छा खासा पेमेंट भी देंगे| 

एक वर्चुअल असिस्टेंट या Customer Care Executive के तौर पर आप हर हफ्ते के लिए $150 से $350 तक चार्ज कर सकते हैं| 

बिज़नेस फील्ड में आप फाइवर फ्रीलांसिंग (Fiverr Freelancing) पर निम्नलिखित प्रकार के कार्य कर सकते हैं: 

  • वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant)
  • इ-कॉमर्स मैनेजमेंट (E-Commerce Management)
  • मार्केट रिसर्च (Market Research)
  • बिज़नेस प्लान्स (Business Plans)
  • लीगल कंसल्टिंग (Legal Consulting)
  • फाइनेंसियल कंसल्टिंग (Financial Consulting)
  • सेल्स (Sales)
  • कस्टमर केयर (Customer Care)
  • बिज़नेस कंसल्टिंग (Business Consulting)
  • एचआर कंसल्टिंग (HR Consulting)
  • प्रेजेंटेशन (Presentations)
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट (Supply Chain Management)
  • गेम कांसेप्ट डिजाईन (Game Concept Design)
  • करियर कंसल्टिंग (Career Counseling)
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management)
  • फ्लायर डिस्ट्रीब्यूशन (Flyer Distribution)

लाइफस्टाइल (Lifestyle)

यदि आप एक कलाकार हैं और Dancing, Acting, Modelling जैसे कार्यों में रूची रखते हैं तो Fiverr Freelancing Platform पर आप अपने टैलेंट का उपयोग कर सकते हैं|

Fiverr Freelancing पर आप डांस लेसन, फिटनेस लेसन, क्राफ्ट लेसन जैसे कार्य भी कर सकते हैं जिसमे आपको केवल घर बैठे लेसन के विडियो शूट करना होगा और अपने क्लाइंट की रिक्वायरमेंट के हिसाब से डिलीवरी देनी होगी| 

अगर आप Cooking के शौक़ीन हैं और तरह तरह के व्यंजन बनाने में रूची रखते हैं तो आप अपनी आपक कला को भी एक फ्रीलांसर के तौर पर कमाई का जरिया बना सकते हैं|

ख़ास तौर से अपने भारत देश की घरेलु महिलायें अपने फ्री टाइम में नए नए व्यंजन बना कर इसके विडियो को अपने क्लाइंट के हिसाब से डिलीवर कर सकती हैं और अच्छे पैसे कमा सकती हैं| इसके अलावा आप फ़ूड आर्टिकल्स और रेसेपी लिख के भी पैसे कमा सकते हैं| 

आप चाहें तो Online Tuition का भी कार्य फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर घर बैठे कर सकते हैं आपको अपने स्टूडेंट्स के हिसाब से अपनी क्लासेस का विडियो शूट करके डिलीवर करना होगा और हर एक विडियो लेसन के लिए आप $5 से $50 तक चार्ज कर सकते हैं| 

लाइफस्टाइल फील्ड में आप फाइवर फ्रीलांसिंग पर निम्नलिखित प्रकार के कार्य कर सकते हैं: 

  • ऑनलाइन ट्युटरिंग (Online Tutoring)
  • गेमिंग (Gaming)
  • मॉडलिंग एंड एक्टिंग (Modeling & Acting)
  • फिटनेस लेसन (Fitness Lessons)
  • डांस लेसन (Dance Lessons)
  • पर्सनल स्टाइलिस्ट (Personal Stylists)
  • कुकिंग लेसन (Cooking Lessons)
  • क्राफ्ट लेसन (Craft Lessons)
  • आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स (Arts & Crafts)
  • ट्रेवलिंग (Traveling)

Fiverr कैसे काम करता है? – in Hindi

Fiverr Freelancing Platform बाकि फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स से कुछ अलग है| जैसा की हमने जाना की Fiverr पर आप किसी भी प्रकार की Digital Services प्रोवाइड कर सकते हैं और क्लाइंट्स किसी भी प्रकार की डिजिटल सर्विस के लिए हज़ारो फ्रीलांसर में से अपने बजट के अनुसार उपयुक्त फ्रीलान्सर्स का चुनाव कर सकते हैं| 

Fiverr डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर्स और डिजिटल सर्विस कंज्यूमर्स को आपस में जोड़ता हैं| फाइवर (Fiverr) की वर्किंग प्रोसेस को हम दोनों प्रकार से समझेंगे की की कैसे यह सर्विस प्रोवाइडर्स और सर्विस कंज्यूमर्स की मदद करती है| 

क्लाइंट्स के लिए फाइवर | Fiverr For Clients

यदि आपको किसी भी प्रकार की Digital Service की आवश्यकता है तो आप क्या करेंगे? उदाहरण के लिए यदि आपको अपने लिए या अपने स्माल बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट बनवानी है तो आप क्या करेंगे?

सबसे पहले आप अपने आस पास के संपर्को या अपने मित्रो से पता करेंगे की क्या आपके शहर में कोई वेबसाइट डिजाईन एंड डेवलपमेंट की सर्विस देता हैं या नहीं?

यदि हाँ तो मेरा यकीन मानिए की छोटे शहरों में ऐसे इक्का दुक्का लोग ही होंगे जो ऐसी सर्विस देते होंगे और क्योकि शहर में उनके लिए कम्पटीशन कम है वो आपसे कुछ भी कीमत वसूल सकते हैं| और आपके पास तो कोई चॉइस होगी नहीं तो आपको उनकी मांग को मानना ही पड़ेगा| 

इसी समस्या का समाधान है फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जहाँ आप अपने बजट की हिसाब से और सेलर के पिछले कार्य, क्वालिटी, और रिव्यु देखकर निर्णय ले सकते हैं की आपको किससे कार्य कराना है|

और किन्ही कारन वश आपको कार्य पसंद नहीं आया तो कई फ्रीलान्सर्स आपको इसमें बदलाव करने की भी सुविधा देते हैं और वो भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के| 

एक सर्विस कंज्यूमर्स के तौर पर आपको बस करना इतना है की फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर अपना एक फ्री अकाउंट क्रिएट करना है और आपको जिस तरह की भी सर्विस चाहिए उसके लिए आप हजारो फ्रीलान्सर्स में से अपने बजट के हिसाब से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं| 

कार्य संपन्न होने के बाद आपको Fiverr के पेमेंट सिस्टम द्वारा ही पेमेंट करना होगा एक पेमेंट का एक सुरक्षित तरीका हैं और यदि आपका कार्य आपकी अपेक्षा अनुरूप पूर्ण नहीं हुआ है तो आप अपने पैसे वापस भी ले सकते हैं फाइवर (Fiverr) आपके पैसो की सुरक्षा और आपकी संतुष्टि का पूरा ख्याल रखता है| 

फ्रीलान्सर्स के लिए फाइवर | Fiverr for Freelancers

यदि आप एक Service Provider हैं यानि की सीधे शब्दों में फ्रीलांसर हैं तो आपको भी फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर अपने एक Free Account बनाना होगा| इसके बाद आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी सबमिट करते हैं और इसके बाद अपनी सेलर प्रोफाइल बनाते हैं जिसमे आपनी सर्विसेज, सर्विसेज की डिटेल्स, सर्विसेज की शर्तें और कीमत की जानकारी देते हैं|

आप अपनी सर्विसेज की जो भी जानकारी देते हैं इसको फाइवर (Fiverr) गिग (Gig) कहा जाता है| आप चाहे तो एक से अधिक गिग(Gig) भी बना सकते हैं और एक ही प्रोफाइल से अलग अलग सर्विसेज के लिए अलग अलग गिग(Gig) बना सकते हैं| 

के बार जब आप गिग (Gig) बनाने का कार्य संपन्न कर लेते हैं तो अब आपको क्लाइंट्स ढूँढने के लिए कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है| क्लाइंट्स आपको खुद ही ढूंढ लेंगे और आपसे संपर्क करेंगे| 

आगे हम जानेंगे की फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म (Fiverr Freelancing Platform) पर एक सेलर अकाउंट बनाने का कम्पलीट प्रोसेस क्या है और आप इसके साथ अपनी फ्रीलांसिंग जर्नी कैसे शुरू कर सकते हैं?…

फाइवर पर फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें ?

दोस्तों, अब समय आ गया ये ये जानने का की आप फाइवर (Fiverr) पर फ्रीलांसिंग कैसे शुरू कर सकते हैं? मैं आपको बताऊँगा की की कैसे आप फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म (Fiverr Freelancing Platform) पर आप अपना सेलर अकाउंट बनायेंगे, कैसे आप अपनी प्रोफाइल को प्रभावशाली बना सकते हैं और आपको किन सर्विसेज के लिए कितना चार्ज कर सकते हैं| हम यह भी जानेंगे की एक इम्प्रेसिव गिग बनाने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता होती है और कैसे आप ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट्स को अट्रैक्ट कर सकते हैं|

Fiverr पर सेलर अकाउंट कैसे बनाये ?

स्टेप 1 : फाइवर (Fiverr) की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें और ज्वाइन (Join) बटन पर क्लिक करें| 

earn-$50-$500-from-fiverr-freelancing-in -hindi

स्टेप 2 : आपको एक नयी स्क्रीन मिलेगी जहाँ आपको फाइवर (Fiverr) को ज्वाइन करने के लिए 4 आप्शन मिलेंगे| फेसबुक (Facebook), गूगल (Google), एप्पल (Apple) और ईमेल (EMail)|

यदि आपके पास फेसबुक(Facebook), गूगल (Google) या एप्पल (Apple) का अकाउंट है तो आप डायरेक्ट साइन अप कर सकते हैं या आप अपने ईमेल अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं| 

earn-money-from-fiverr-freelancing

स्टेप 3 : यदि आप अपने Email Account का उपयोग करना चाहते हैं तो निर्धारित Text Box में अपना Email ID एंटर करें और Join Button पर क्लिक करें| इसके आगे आपको एक और स्क्रीन मिलेगी जहाँ आपको अपना एक User Name और और Password डालना होगा और एक बार और Join Button क्लिक करना होगा|

join-fiverr-freelancing-to-earn-money

स्टेप 4 : अगले स्टेप में आपको फाइवर (Fiverr) की Home Screen मिलेगीं और यहाँ आपको आपके Fiverr Account को एक्टिवेट करने के बारे में एक Notification मिलेगा| अब आपको अपने Email Account को ओपन करके अपना फाइवर अकाउंट एक्टिवेट करना होगा| 

how-to-start-earning-on-fiverr-freelancing

स्टेप 5 : अब आपको अपना Email Account ओपन करना होगा यहाँ उदाहरण के लिए मैंने अपने Gmail Account का प्रयोग किया है| यहाँ आपको फाइवर (Fiverr) की तरह से एक मेल प्राप्त हुआ होगा (स्क्रीनशॉट देखें)|

आपको इस ईमेल को ओपन करना है और एक्टिवेट योर अकाउंट (Activate Your Account) बटन पर क्लिक करना है| अब आपको फाइवर (Fiverr) की होम स्क्रीन मिलेगी| आपका फाइवर फ्रीलांसर (Fiverr Freelancer) अकाउंट रेडी है|

start-making-money-with-fiverr
start-making-money-using-fiverr

Fiverr पर अपना Profile कैसे बनाये ? – In Hindi

स्टेप 1 : अपनी प्रोफाइल एडिट करने के लिए आपको एडिट योर प्रोफाइल (edit your profile) लिंक पर क्लिक करना होगा| जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नयी स्क्रीन आ जायेगी और यहाँ आप चाहे तो अपना पूरा नाम एंटर कर सकते हैं और अपना ऑनलाइन स्टेटस सेलेक्ट कर सकते हैं| इसके अलावा अगर किसी कारणवश आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो यह भी आपको एडिट प्रोफाइल सेक्शन में जाकर ही करना होगा| 

easy-method-of-making-money-on-fiverr
money-making-tricks-on-fiverr-hindi

स्टेप 2 : अब आपको  अगले स्टेप में Profile Section में जाना है, यहाँ आप को अपना Public Profile बनाना है| आप चाहे तो अपनी फोटो या कोई अन्य इमेज अपनी Profile Photo में सेव कर सकते हैं|

इसके लिए आपको कैमरा आइकॉन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जहाँ से आपको वो इमेज सेलेक्ट करनी हैं जिसे आप Fiverr पर अपनी Profile Photo बनाना चाहते हैं| 

money-making-tips-on-fiverr-hindi
setup-a-impressive-gig-to-make-money-on-fiverr-hindi
how-to-create-a-profile-on-fiverr-hindi

स्टेप 3 : अगला स्टेप है फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म (Fiverr Freelancing Platform) पर अपनी सर्विस की डिस्क्रिप्शन लिखने, अपनी भाषा सेलेक्ट करने और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को फाइवर (Fiverr) अकाउंट से कनेक्ट करने का|

फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म की भाषा अंग्रेजी हैं लेकिन आप अपने क्लाइंट्स को बता सकते हैं की आपको अन्य कौन सी भाषाओ का ज्ञान है यह तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप किसी विदेशी भाषा में कार्य कर रहे हो जैसे की ट्रांसक्रिप्शन या ट्रांसलेशन का कार्य| 

डिस्क्रिप्शन में आप अपने बारे में अपने वर्क एक्सपीरियंस के बारे और अपने पुराने प्रोजेक्ट्स के बारे में बता सकते हैं जो आपने सफलतापूर्वक पूर्ण किये हों| आप यह बता सकते हैं की क्यों आप किसी क्लाइंट के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं|

आपको सभी बातें सटीक, टू द पॉइंट, और कम शब्दों में लिखनी हैं और वही लिखना है जो आप सच में कर सकते हैं| अनर्गल या झूठी बातें लिखने से बचे क्योकि यदि आप क्लाइंट को संतुष्ट नहीं कर पाए तो यह आपके लिए एक नकारात्मक फीडबैक के रूप में सामने आ सकता है जिससे की आपको आगे काम मिलने में मुश्किल आ सकती है| 

अपने Social Media Profiles को कनेक्ट करना या न करना पूरी तरह से आप की इच्छा पर निर्भर है आप चाहें तो करें अथवा न करें| 

डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए Edit Description लिंक पर क्लिक करें, आपको एक डिस्क्रिप्शन बॉक्स मिलेगा जहाँआपको डिस्क्रिप्शन लिखना हैं और अपडेट “(Update)” बटन पर क्लिक करना है| 

इसके आगे आप अपने स्किल्स, एजुकेशन, और सर्टिफिकेशन की जानकारी दे सकते हैं| अपने स्किल्स, एजुकेशन और सर्टिफिकेशन की जानकारी देना भी महत्वपूर्ण है क्योकि शुरुआत में बहुत से क्लाइंट्स आपका मूल्यांकन इन्ही के द्वारा करते हैं|

जैसे जैसे आप काम करते जाते हैं वैसे वैसे आपकी रेटिंग बढती जाती और अच्छे फीडबैक और रिव्यु आपको आगे काम दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| 

setup-an-impressive-fiverr-profile

फाइवर (Fiverr) पर गिग (Gig) कैसे बनाये ? – In Hindi

अगले स्टेप में आपको एक गिग (Gig) बनाना है| गिग (Gig) में आपकी प्रोफेशनल सर्विसेज की डिटेल्स होती है| एक गिग (Gig) आप बताते हैं की आप किस प्रकार की सर्विस देने जा रहे हैं| आपकी सर्विसेज की कीमत क्या होगी और सर्विस देने के लिए आपकी शर्ते क्या होंगी| एक गिग (Gig) बनाने के 6 स्टेप्स होते हैं जो इस प्रकार हैं| 

  • ओवरव्यू (Overview)
  • स्कोप एंड प्राइसिंग (Scope & Pricing)
  • डिस्क्रिप्शन और ऍफ़एक्यू  (Description & FAQ)
  • रिक्वायरमेंट्स (Requirements)
  • गैलरी (Gallery)
  • पब्लिश (Publish)

स्टेप 1 – Overview : अब पहले स्टेप यानि Overview में आपको अपने Gig का एक टाइटल बनाना होगा| टाइटल ऐसा होना चाहिए जिससे एक नज़र में पता चल जाए आप अपने क्लाइंट्स को क्या ऑफर कर रहे हैं|

उदाहरण के लिए “I will Design and Develop Your WordPress Website/Blog” आपको कोई ऐसा फैंसी टाइटल नहीं देना है जो लोगो को समझ में ना आये लेकिन इस बात का ध्यान रखे की की आपका टाइटल छोटा और कम शब्दों में होना चाहिए और इससे ये भी पता चलना चाहिए की आपकी सर्विस किस बारे में है| 

टाइटल के बाद आपको अपनी सर्विसेज के लिए Category और Sub Category सेलेक्ट करनी है| यहाँ आपको ध्यान रखना हैं की आपको वही केटेगरी और सब केटेगरी सेलेक्ट करनी है जो आपके टाइटल से बेस्ट मैच होती हो|

अगर ऊपर दिए गए वर्डप्रेस वेबसाइट का उदाहरण लें तो आपको केटेगरी में “Programming & Tech” सब – केटेगरी में “WordPress” सेलेक्ट करना है| 

इसके बाद बारी आती है Service Type और Gig Metadata की यहाँ पर आपको ये बताना है की आप अपनी सेलेक्टेड केटेगरी और सब-केटेगरी में किस तरह का काम करना जानते हैं|

हमने वर्डप्रेस का उदाहरण लिया है इसीलिए यहाँ आपको WordPress से सम्बंधित कार्य जैसे Full Website Creation, Landing Pages, Bug Fixes, Performance and SEO, etc. में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा ध्यान रखिये की आपको केवल वही सर्विस टाइप सेलेक्ट करनी है जिसमे आप काम करना जानते हों| 

Gig Metadata में आपको उन Elements को सेलेक्ट करना है जिनके बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हैं ऐसा कुछ भी सेलेक्ट न करें जिसके बारे में आप न जानते हों| 

सबसे अंत में आपको Search Tags डालने हैं, सर्च टैग्स वो कीवर्ड्स हैं जो फाइवर में किसी सर्विस को सर्च करते समय क्लाइंट उपयोग कर सकते हैं|

वर्डप्रेस वेबसाइट के उदाहरण के हिसाब से आपको सर्च टैग्स में “WordPress Website Designing, WordPress Website Development, WordPress Blog Developer etc.” जैसे सर्च टैग्स एंटर करने होंगे आप अधिकतम 5 टैग्स डाल सकते हैं| 

फाइनली आपको “Save & Continue” बटन पर क्लिक करना है| 

how-to-attract-customer-with-a-brilliant-gig-on-fiverr

स्टेप 2 – Scope & Pricing : ओवरव्यू के बाद आपको एक नयी स्क्रीन मिलेगी “Scope & Pricing” यहाँ आपको अपने सर्विस प्लान के बारे बताना है| यहाँ आप अपनी सर्विस के 3 टाइप के प्लान बना सकते हैं Basic, Standard और Premium, यहाँ आपको अपनी सर्विस को इन्ही 3 केटेगरी माँ बांटना है|

इन तीनो केटेगरी में आपको अपने प्लान के डिटेल्स और इनकी अलग-अलग प्राइसिंग बताना है| आपको यह तय करना है की इन तीन केटेगरी में आप अपने क्लाइंट्स को क्या क्या देना चाहेंगे| उदाहरण के लिए नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट देखें| 

सभी डिटेल्स भरने के बाद “Save & Continue” बटन पर क्लिक कीजिये|

स्टेप 3 – Description & FAQ : अगला सेक्शन है “Description & FAQ” का, यहाँ आपको अपने Gig के बारे डिटेल्स लिखनी है आपको वो सब कुछ लिखना है जो आप अपने क्लाइंट्स को अपनी सर्विस के बारे में बताना चाहते हैं| आपको अपने क्लाइंट को कन्विंस करना करना है और ये बताना है की क्यों आप एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं| 

FAQ सेक्शन में आपको उन सभी संभवित प्रश्नों और उनके उत्तर को समायोजित करना है जो आप आपके क्लाइंट्स आपसे पूछ सकते हैं| अंत में आपको “Save & Continue” बटन पर क्लिक करना है| 

स्टेप 4 – Requirements : अगली स्क्रीन में आपको अपने क्लाइंट्स की संभावित “Requirements” के बारे में प्रश्न पूछने हैं| जैसे की आपको कितने पेज की वेबसाइट चाहिए, क्या आप अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट देंगे, क्या आपको वेबसाइट का SEO भी करवाना है आदि|

वैसे मेरा मानना है की किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ में लेने से पहले आपको अपने क्लाइंट से सीधा संपर्क बनाना चाहिए और उनके रिक्वायरमेंट्स को भली भाँती समझ लेना चाहिए|

इससे आपके और आपके क्लाइंट्स के बीच का सबंध और विश्वास मजबूत होता है| अंत में आपको फिर से “Save & Continue” बटन पर क्लिक करना है| 

स्टेप 5 – Gallery : “Gallery” सेक्शन में आपको अपने Gig और बेहतर तरीके से रिप्रेजेंट करने के लिए इमेजेज या विडियो का प्रयोग कर सकते हैं| इसके साथ ही आप अपना Professional Resume, और Certificates भी अपलोड कर सकते हैं| अगले और फाइनल सेक्शन में जाने के लिए आपको “Save & Continue” बटन पर क्लिक करना होगा|

स्टेप 6 – Publish : फाइनल सेक्शन यानी “Publish” में आपको कुछ बातों का आवश्यक ध्यान रखना है| यहाँ आपसे पूछा जाएगा की क्या आप एक अमेरिकी नागरिक (U.S. Person) हैं? यदि हाँ तो आपको “Yes” पर क्लिक करके सेलेक्ट करने है अन्यथा “No” सेलेक्ट करना है| और “Save” बटन पर क्लिक करें|

अगर आप के भारतीय नागरिक हैं तो आपको टैक्स समबन्धी कुछ जानकारी भरनी होगी| जो इस प्रकार है:

  • आपका पूरा नाम
  • आपकी कंट्री (देश)
  • आपका स्टेट (राज्य)
  • क्या आप भारतीय नागरिक हैं (Yes / No)
  • क्या आप GST के लिए रजिस्टर्ड हैं (Yes / No)
  • पैन नंबर 
  • “टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (Tax Collected At Source – TCS)” अंडर GST (Taxable, Export, Reverse Charges, Exempt)

इन सभी डिटेल्स को बहुत सावधानी पूर्वक भरें और जो भी भरें बिलकुल सही भरें अन्यथा बाद में आपको परेशानी हो सकती है| अब “Save Changes” पर क्लिक करें| 

अब आपको अपने टॉप राईट कार्नर पर दिए गए “Save” लिंक पर क्लिक करना है| 

अब आपकी गिग (Gig) कम्पलीट हो गयी है|

फाइवर (Fiverr) पर ऐसे बहुत सारे फ्री कोर्स और टेस्ट अवेलेबल हैं जो आपके लेवल को अप करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं| खासतौर से आपको इंग्लिश भाषा का टेस्ट तो अवश्य ही देना चाहिए इससे विदेशी क्लाइंट्स का आप पर भरोसा बढ़ता है| 

एक बार आपकी गिग (Gig) बन जाती है, तो अब आपको कुछ और करने की आवश्यकता नहीं है| क्लाइंट्स आपकी गिग (Gig) देखकर आपसे संपर्क करेंगे|

यदि आप और ज्यादा क्लाइंट्स को आकर्षित करना चाहते हैं तो आप अपने Gig को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं| 

Fiverr Freelancing को Business में कन्वर्ट कैसे करें – in Hindi

दोस्तों, फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म (Fiverr Freelancing Platform) पर आप चाहे तो लम्बे समय तक या जब तक आप चाहे फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और इसके साथ ही यदि आप कोई जॉब या बिज़नेस करते हैं तो उसे भी साथ साथ कर सकते हैं| फाइवर (Fiverr) आपको पूरी आज़ादी देता है अपनी शर्तो और अपने समय के हिसाब से काम करने का| 

लेकिन यदि आप फ्रीलांसिंग को लेकर गंभीर हैं और इसे एक करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं तो केवल फ्रीलांसिंग करने से काम नहीं चलेगा बल्कि आपको फ्रीलांसिंग को एक बिज़नेस में बदलने की आवश्यकता है|

यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो आप अपना खुद का सर्विस बेस्ड बिज़नेस बना सकते हैं, और तब आप सच में फाइनेंसियल फ्रीडम का आनंद ले पायेंगे|

तो दोस्तों अब मैं आपको वो तरीका बताऊंगा जिससे की आप फाइवर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म का प्रयोग करके अपना खुद का बिज़नेस बना पायेंगे|

अपनी खुद की ONline Company बनायें

आप सोच रहे होंगे की Online Company और फाइवर (Fiverr) का क्या सम्बन्ध है? बस थोडा सा इंतज़ार कीजिये मैं सब कुछ एक्सप्लेन करूंगा|

एक ऑनलाइन कंपनी बनाने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है| आपको अपनी ऑनलाइन कंपनी में बस वही सर्विसेज देनी है जो आप फाइवर (Fiverr) पर एक फ्रीलांसर के तौर पर दे रहे हैं| 

मैंने यहाँ एक ऑनलाइन कंपनी बनाने के पूरे प्रोसेस को कुछ स्टेप्स में बताया है जो इस प्रकार है:

  • अपनी सर्विसेज की एक लिस्ट बनायें 
  • अपनी सर्विसेज का एक पैकेज बनाये
  • अपनी सर्विसेज की शर्ते निर्धारित करें 
  • अपनी ऑनलाइन कंपनी के लिए एक नाम सेलेक्ट करें
  • अपनी कंपनी के लिए एक डोमेन नेम (Domain Name) और वेब होस्टिंग खरीदें 
  • अपनी कंपनी की एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनायें 
  • अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए SEO करें और सोशल मीडिया पर शेयर करें
  • अपने क्लाइंट्स से सीधा संपर्क बनायें 
  • अपने प्रोजेक्ट्स को फ्रीलांसर वेबसाइट पर डेलिगेट करें
  • प्रोजेक्ट टाइम पर कम्पलीट करें 

अपनी सर्विसेज की एक लिस्ट बनायें 

सबसे पहले आपको अपने सर्विसेज की एक लिस्ट बनानी है जो आप अपनी ऑनलाइन कंपनी के द्वारा देना चाहते हैं उदाहरण के लिए यदि आप एक वेबसाइट डिजाइनिंग और डेवलपमेंट की कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो आपको इससे सम्बंधित सभी सर्विसेज की एक लिस्ट बनानी होगी| यहाँ उदाहरण के लिए मैं एक लिस्ट दे रहा हूँ जो इस प्रकार है|

  • वेबसाइट डिजाइनिंग 
  • रेस्पोंसिव वेब डिजाइनिंग
  • डाटा ड्रिवेन एप्लीकेशन
  • वर्डप्रेस वेबसाइट
  • ऑन पेज SEO 

इसके अलावा और जो कुछ भी आप कर सकते हैं वो सब कुछ आप इस लिस्ट में डाल सकते हैं| जैसे की अगर आप मोबाइल एप डेवलपमेंट की जानकारी रखते हैं तो आप इसे भी अपनी सर्विसेज में शामिल कर सकते हैं| 

अपनी सर्विसेज का एक पैकेज बनायें

अपनी सर्विसेज के लिए 3 या अधिक पैकेज बनाये जैसे की Basic, Standard, और Premium बिलकुल वैसे ही जैसा आपने फाइवर (Fiverr) पर गिग (Gig) बनाते समय किया था|

इसके अलावा आप एक Customized Web Application Development का विकल्प भी रख सकते हैं, जिसकी कास्टिंग आपको क्लाइंट्स से पूरे रिक्वायरमेंट की जानकारी लेने के बाद करनी होगी|

Final Costing करने के बाद आपको एक कोटेशन बना के क्लाइंट को ईमेल करना है और यदि क्लाइंट सहमत होता है तो आप इस पर काम शुरू कर सकते हैं| 

अपनी सर्विसेज की शर्तें निर्धारित करें 

अब आपको अपनी सर्विसेज की शर्तें निर्धारित करनी है जैसे की किसी वेबसाइट को डिजाईन करने से पहले आपको अपने क्लाइंट्स से क्या क्या चाहेंगे| उदाहरण के लिए कुछ शर्तो की लिस्ट मैंने नीचे दे रहा हूँ 

  • वेबसाइट का कंटेंट क्लाइंट द्वारा दिया जाएगा
  • वेबसाइट के लिए डोमेन और होस्टिंग की कास्ट पैकेज में शामिल नहीं होगी और इसका अलग चार्ज लगेगा
  • पैकेज से अलग अगर कुछ एक्स्ट्रा फीचर चाहिए तो उसका अलग कास्ट होगा|
  • वेबसाइट मेंटेनेंस के लिए अलग मंथली या इयरली कास्टिंग होगी|
  • कस्टमाइज्ड वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट की कास्टिंग रिक्वायरमेंट के आधार पर तय की जायेगी|

इसके अलावा आपको जो भी सही लगे वो आप अपनी शर्तो में जोड़ सकते हैं| 

अपनी ऑनलाइन कंपनी के लिए एक नाम सेलेक्ट करें 

अपनी कंपनी का नाम सेलेक्ट करना एक मुश्किल कार्य हो सकता है क्योकि आप जो नाम सेलेक्ट करेंगे उसी नाम से आपके Website का Domain भी होना चाहिए|

और एक Unique Domain Name मिलना आज कल बहुत ही मुश्किल है लेकिन यहाँ मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट की लिस्ट दे रहा हूँ जो आपकी इसमें मदद कर सकती हैं| 

अपनी कंपनी के लिए एक डोमेन नेम और होस्टिंग  खरीदें 

अब जब आपको आपका मनचाहा Domain Name मिल गया है तो आपको इस डोमेन नेम को Register करना होगा और इसके लिए आप किसी भी Domain Registration Website या Hosting Provider पर जा के अपने डोमेन को रजिस्टर करें|

यहाँ ध्यान देने वाली बात ये हैं आपका Hosting Account और Domain एक ही Hosting Platform या कंपनी के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए अन्यथा आपको कई प्रकार की समस्याए आ सकती हैं|

किसी भी होस्टिंग को खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर ले की होस्टिंग की Speed, Availability, और Feature क्या है होस्टिंग की विशेषताओं पर ध्यान दे और रिव्यु अवश्य पढ़े| 

शुरुआत के लिए Hostinger से होस्टिंग खरीदना अच्छा रहेगा क्योकि ये किफायती है और इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी है| यदि आप अभी Hostinger से वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको एक डोमेन नेम भी फ्री में दिया जाएगा| 

अपनी कंपनी की एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनायें 

डोमेन नेम और होस्टिंग तो ले ली अब समय अपनी कंपनी के लिए एक जबरदस्त वेबसाइट बनाने का| यदि आपको वेबसाइट बनाने का नुभव है तो आप ये काम खुद कर सकते हैं या फिर फाइवर (Fiverr) पर फ्रीलान्सर्स की मदद ले सकते हैं| और कुछ ही समय में आपको अपनी ऑनलाइन कंपनी के लिए एक जबरदस्त वेबसाइट रेडी मिलेगी| 

आपको इस वेबसाइट को अपने होस्टिंग अकाउंट के द्वारा होस्ट करना है और याद रहे की आपकी वेबसाइट SSL सर्टिफिकेट से सिक्योर होनी चाहिए यानी आपका डोमेन एड्रेस कुछ कुछ ऐसा दिखना चाहिए  https://mydomainname.com यह आपकी वेबसाइट की सुरक्षा और साथ ही क्लाइंट्स का आप पर विश्वास बनाये रखने में सहायक है|

Hostinger की वेब होस्टिंग के साथ साथ आपको एक साल की SSL सिक्यूरिटी भी फ्री में मिलती है आगे भी आप चाहे तो SSL सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं या फ्री SSL से भी काम चला सकते हैं| समस्या बस इतनी है की आपको हर 3 महीने में SSL सर्टिफिकेट की रि-इनस्टॉल करना होगा| 

अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए SEO करें और सोशल मीडिया पर शेयर करें

अगले स्टेप में आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना है| जिससे की जब भी कोई Search Engine में आपकी सर्विसेज से सम्बंधित Keyword डाले तो आपकी वेबसाइट सबसे पहले पेज पर आनी चाहिए और तभी आप ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट्स तक पहुँच पायेंगे|

यदि आपको SEO का ज्ञान है तो आप स्वयं अपनी वेबसाइट के लिए SEO कर सकते हैं या फिर आप एक बार फिर फाइवर (Fiverr) की मदद ले सकते हैं| 

फाइवर (Fiverr) पर ऐसे हज़ारो SEO Professionals हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं और वो भी आपके बजट में|  इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट को और अपनी सर्विसेज के बारे लोगो को सोशल मीडिया पर बता सकते हैं|

अपने सभी Social Media Profiles पर अपनी वेबसाइट और सर्विसेज को शेयर करें, अपनी सर्विसेज के बारे में पोस्ट लिखे और समय समय पर अपने ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में बतायें| 

अपने क्लाइंट्स से सीधा संपर्क बनायें 

अपने क्लाइंट्स से सीधा संपर्क बनाना हमेशा ही फायदेमंद होता है| अपनी वेबसाइट के कांटेक्ट पेज में आपको अपने वर्तमान पते (Address), फ़ोन नंबर्स, WhatsApp नंबर, ईमेल आईडी ,सोशल मीडिया प्रोफाइल्स आदि की पूरी जानकारी देनी चाहिए जिससे क्लाइंट्स आपसे सीधा संपर्क कर सकें|  

अपने प्रोजेक्ट्स को फ्रीलांसर वेबसाइट पर डेलिगेट करें

अब समय आ गया है ये जानने का की आपका बिज़नेस सेटअप करने में फाइवर (Fiverr) आपकी क्या मदद कर सकता है| तो दोस्तों ध्यान दीजिये की आपको क्या करना है| आप अपने क्लाइंट्स से जो भी प्रोजेक्ट लेंगे उन प्रोजेक्ट्स को आपको फाइवर(Fiverr) पर डेलिगेट करना है|

मतलब ये की अगर आपको एक Website Designing का प्रोजेक्ट मिला है तो इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम आपको फाइवर(Fiverr) पर किसी फ्रीलांसर को देना है| आपको यह यह ध्यान देना है की जिस फ्रीलांसर को आप यह कार्य देने जा रहे हों वो इस कार्य को करने में पूरी तरह से सक्षम होना चाहिए| 

क्योकि हम अपना काम फ्रीलान्सर्स से करवाने जा रहे हैं इसीलिए अपनी सर्विसेज की के चार्जेज निर्धारित करने से पहले आप यह अवश्य जान ले की किसी सर्विस के लिए एक फ्रीलांसर औसतन कितना चार्ज लेते हैं|

फिर इसमें आप अपना प्रॉफिट जोडीये और अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दीजिये| चार्जेज को समय समय पर अपडेट करते रहना आवश्यक अन्यथा आपको नुक्सान हो सकता है क्योकि की फ्रीलान्सर्स के चार्जेज समय समय पर बदलते रहते हैं|

अपनी सर्विसेज के पैकेज बनाते समय भी इस बात का ध्यान रखे की आपको फ्रीलान्सर्स के चार्जेज और और अपना प्रॉफिट इसमें जोड़ना है| आपके चार्जेज मार्केट के हिसाब से प्रतिस्पर्धी होने चाहिए इसीलिए जब भी आप अपने कार्य के लिए फ्रीलांसर चुने तब इस बात का अवश्य ध्यान रखें| 

हमेशा किसी ऐसे फ्रीलांसर का चुनाव करें जो पहले भी बहुत से प्रोजेक्ट पर कार्य कर चूका हो और जिसकी रिव्यु और रेटिंग अच्छी हो 

आप जो भी सर्विसेज अपनी ऑनलाइन कंपनी में देने जा रहे हैं उन सभी सर्विसेज के लिए आप फाइवर(Fiverr) पर फ्रीलान्सर्स को तय कर सकते हैं| लेकिन यह काम आपको एक योजना बनाके चरण बद्ध तरीके से करनी होगी| जिसकी जानकारी मैं नीचे देने जा रहा हूँ|

  • क्लाइंट्स से पूरी रिक्वायरमेंट लीजिये 
  • क्लाइंट अगर आपके पैकेज में से कोई पैकेज सेलेक्ट करता है तो आपको ऐसे फ्रीलांसर का चुनाव करना है जो आपके पैकेज की कीमत से कम में आपका कार्य सफलता पूर्वक कर सके और आप अपने क्लाइंट को संतुष्ट कर सकें| 
  • यदि क्लाइंट एक कस्टमाइज्ड एप्लीकेशन डेवलप कराना चाहता है तो कम्पलीट रिक्वायरमेंट लेने के बाद आपको फ्रीलान्सर्स से रिक्वायरमेंट की कास्टिंग समझनी पड़ेगी और फिर इसमें अपना प्रॉफिट जोड़ कर एक कोटेशन क्लाइंट को भेजना होगा| इस कोटेशन में सर्विसेज के सभी नियम शर्ते और समय सीमा भी होनी चाहिए जिससे की क्लाइंट को किसी प्रकार का संशय न रहे| 
  • यदि क्लाइंट और आपके बीच में सहमती बनती है तो अब आप फ्रीलांसर को कार्य शुरू करने का निर्देश दे सकते हैं| 
  • इस प्रकार आप फ्रीलान्सर्स और क्लाइंट्स के बीच की एक कड़ी के रूप में कार्य करके पैसे कमा सकते हैं| 

प्रोजेक्ट टाइम पर कम्पलीट करें 

समय सीमा का अधिकतम ध्यान रखें और जिस फ्रीलांसर को आपने कार्य सौपा है उससे लगातार समपार में रहे और कार्य की प्रगति के अपडेट लेते रहें| यही अपडेट आपको अपने क्लाइंट को भी भेजते रहना है और उनसे संपर्क बनाये रखना है|

इससे आपके और क्लाइंट के बीच सम्बन्ध मजबूत बनेंगे और क्लाइंट का विश्वास आप  पर बना रहेगा| यह बहुत ही आवश्यक है और यदि एक बार आपने क्लाइंट्स पर अपना इम्प्रैशन बना लिया तो क्लाइंट हमेशा अपने अगले कार्य के लिए सबसे पहले आपको याद करेंगे| इसके अलावा क्लाइंट के पॉजिटिव फीडबैक और रिव्यु भी आपको नए क्लाइंट्स और कार्य मिलने के लिए मदद करेंगे| 

मेरे विचार | My Opinion

दोस्तों, पोस्ट तो बहुत लम्बी हो गयी है लेकिन मुझे आशा है की फाइवर फ्रीलांसिंग (Fiverr Freelancing) के बारे आपका ज्ञानवर्धन हुआ होगा| फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे कमाने और अपने स्किल्स का प्रयोग करने का एक अच्छा और आसन साधन है और केवल फाइवर (Fiverr) ही नहीं बल्कि ऐसे अनेक प्लेटफार्म हैं जहा आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं| 

इस प्रकार आप धीरे धीरे एक टीम बनाकर अन्य फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर भी एक्टिव हो सकते हैं और अपने बिज़नेस को एक्सपैंड कर सकते हैं| 

अगर आपके मन इस पोस्ट के बारे में कुछ प्रश्न हैं या कुछ सुझाव हैं तो कमेंट के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं| हम यथा संभव आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे|

इन्हीं शब्दों के साथ विदा लेता हूँ|

धन्यवाद !

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *