Skip to content

cheapest petrol on the day of Dussehra is Rs 84 10 per litre check the rate of your city

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Petrol Price 24 October:  इजरायल और फिलिस्तीन में जारी जंग के बढ़ते दायरे के बीच सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। दशहरा के दिन सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है बिक रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर और डीजल 79.74 रुपये लीटर है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तों करीब 23 रुपये का अंतर है। इसी तरह आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट से पोर्टब्लेयर और श्रीगंगानगर की तुलना कर सकते हैं।

दूसरी ओर दिल्ली में पेट्रोल  96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है। मुंबई की तुलना में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 9.59 रुपये कम है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल  89.68 रुपये है। नोएडा में पेट्रोल के रेट 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है।  

यह भी पढ़ें: इजराइल-हमास युद्ध की वजह से बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? वित्त मंत्री ने जाहिर की ये चिंता

ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा 90.48 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड का दिसंबर वायदा 86.10 डॉलर प्रति बैरल पर है। ब्रेंट क्रूड की कीमत में बढ़ोतरी का सीधा असर पेट्रोल की घरेलू कीमत पर पड़ता है। मोदी सरकार ने आम आदमी पर इस बढोतरी का असर नहीं पड़ने दिया। रुस-यूक्रेन युद्ध के समय कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका था, लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। पेट्रोल-डीजल के रेट में 526वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।



Source link

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *