Skip to content

Cello World Limited IPO To open on 30 October for Subscription – Business News India

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

हाउसहोल्ड प्रॉडक्ट्स और स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 30 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 1 नवंबर तक ओपन रहेगा। सेलो वर्ल्ड ने अपने आईपीओ का टोटल साइज 1750 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1900 करोड़ रुपये कर दिया है। ऑफर की एंकर बुक 27 अक्टूबर को खुलेगी। अभी कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड सामने नहीं आया है। 

1900 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे प्रमोटर्स और दूसरे शेयरहोल्डर

सेलो वर्ल्ड (Cello World) का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर्स और दूसरे शेयरहोल्डर्स 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर बेचेंगे, जो कि टोटल 1900 करोड़ रुपये के होंगे। कंपनी के आईपीओ में प्रमोटर प्रदीप घीसूलाल राठौड़ 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। वहीं, पंकज घीसूलाल राठौड़ 736 करोड़ रुपये, गौरव प्रदीप राठौड़ 464 करोड़ रुपये और संगीता राठौड़ 200 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगी। इसके अलावा, बबिता पंकज राठौड़ और रुचि गौरव राठौड़ दोनों ही 100-100 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगी। 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार से मिला 248 करोड़ का काम, लगा 20% का अपर सर्किट

5 अलग-अलग लोकेशंस में कंपनी के 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

मुंबई बेस्ड सेलो वर्ल्ड (Cello World) का कंज्यूमर हाउसवेयर, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स एंड स्टेशनरी और माउल्डेड फर्नीचर एंड रिलेटेड प्रॉडक्ट्स इन 3 कैटेगरीज में प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो है। कंपनी ने साल 2017 में सेलो ब्रांड के तहत ग्लासवेयर और ओपल वेयर बिजनेस में एंट्री की थी। 31 मार्च 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी की 5 अलग-अलग लोकेशंस में 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। दमन, हरिद्वार, बद्दी, चेन्नई और कोलकाता में कंपनी के प्लांट हैं। कंपनी राजस्थान में ग्लासवेयर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की प्रक्रिया में है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। 

यह भी पढ़ें- 110 रुपये तक जा सकते हैं इस छोटे बैंक के शेयर, साल भर में 101% की तेजी

9 नवंबर को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर

सेलो वर्ल्ड (Cello World) के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर 2023 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 9 नवंबर 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट है, जो कि अब 91.8 पर्सेंट रह जाएगी।



Source link

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *