Skip to content

Adani Total meets Hindenburg predicted valuation with 85 percent plunge in stock check details – Business News India

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग के अटैक के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में 85% तक की तगड़ी गिरावट देखी गई थी। हालांकि, अब ये शेयर रिकवर कर रहे हैं, लेकिन आज सोमवार को ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में गिरावट है। समूह के सिटी-गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स अडानी टोटल के शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 2.6% तक फिसलकर 575.7 रुपये पर आ गए। यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस भी है। अडानी टोटल गैस के शेयर 24 जनवरी के मुकाबले अब तक 85% टूट चुके हैं। 24 जनवरी को इस शेयर की कीमत 3,891.75 रुपये थी। बता दें कि हिंडनबर्ग ने भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट को लेकर यह आशंका जाहिर की थी। हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी के शेयर ओवरवैल्यू हैं और 85% तक की गिरावट आ चुकी है।

कुछ शेयरों में सुधार भी

इस बीच, कई अडानी ग्रुप के शेयरों और बॉन्ड में सुधार भी हुआ है। खासकर पोर्ट-टू-पावर समूह को जीक्यूजी पार्टनर्स से निवेश मिलने के बाद शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। हालांकि, इस दौरान भी अडानी टोटल गैस के शेयरों में गिरावट देखी गई। अडानी टोटल गैस के शेयरों में इस महीने अब तक 9% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके पीछे एक और वजह है। वजह दिल्ली सरकार द्वारा घोषित एक पॉलिसी है। इसके तहत 2030 तक सभी वाणिज्यिक वाहनों को ईवी में अनिवार्य रूप से परिवर्तित करने की मांग की गई है। 

यह भी पढ़ें- 36 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मिला 3121 करोड़ रुपये का ऑर्डर, रॉकेट से भागे इस छोटी कंपनी के शेयर

24 जनवरी को आया था हिंडनबर्ग का रिपोर्ट

आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में गौतम अडानी व अडानी समूह पर शेयरों के हेरफेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस वजह से एक समय में अडानी समूह का मार्केट कैप 150 बिलियन डॉलर से अधिक घट गया था। हालांकि, अडानी समूह ने सभी आरोपों को निराधार बताया। इसके बाद मई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल की एक अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया कि उसे स्टॉक प्राइस में हेरफेर का कोई सबूत नहीं मिला।



Source link

अभिषेक

आपकी प्रतिक्रिया भेजें

Your email address will not be published. Required fields are marked *